मिर्च के पौधे में फल ऊपर की ओर निकले, छात्र बोले- गुरुत्वाकर्षण के नियम को चुनौती

मिर्च के पौधे में फलों का ऊपर की ओर लगना ग्रामीणों को अचंभित कर रहा है। दरअसल भीतरगांव ब्लॉक के बौहार गांव में मिर्च की खेती कर रहे एक किसान के खेत में नीचे की ओर मिर्च न लटक कर ऊपर की ओर लग रहे हैं। छात्र इसे गुरुत्वाकर्षण के नियम को चुनौती बता रहे हैं। गुरुत्वाकर्षण बल नीचे की ओर काम करता है, लेकिन इस डंठल की संरचना और फल ऊपर की ओर सीधा है। यह गुरुत्वाकर्षण के खिंचाव का विरोध करता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 17, 2025, 13:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मिर्च के पौधे में फल ऊपर की ओर निकले, छात्र बोले- गुरुत्वाकर्षण के नियम को चुनौती #SubahSamachar