VIDEO : अबीर-गुलाल लगा मनाया रंगोत्सव, होली मिलन में बही गीतों की रसधार
गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में होली मिलन एवं नि: स्वास्थ्य शिविर कोषागार कार्यालय स्थित पेंशनर भवन में हुई। इस दौरान उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दूबे रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ आर्गेनाइजेशन के उपाध्यक्ष फतेहचंद बेचैन ने होली गीत, जोगिरा तथा मन में कसक जो होखे त एह होली मिलन में खोल द सुना के उपस्थित लोगों में जोश भरने का काम किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कोषाधिकारी आनंद दूबे ने कहा कि पेंशनर्स अपनी समस्याओं को जब भी रखेंगे उसका तत्काल निराकरण करा दिया जाएगा। इस मौके पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में डॉ. आरएन उपाध्याय ने 25 पेंशनर्स का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण कुमार सिंह तथा संचालन कृष्ण कुमार शर्मा ने किया। इस मौके पर सुरेंद्र नाथ दूबे, रामजी सिंह, राम अवतार राय, लक्ष्मण प्रसाद, दशरथ यादव, माताद्दीन गुप्ता, सुभाष यादव, दिग्विजय सिंह, रमाशंकर श्रीवास्तव, शिवशंकर पांडेय, ओपी राय, सत्यनारायण यादव,योगेंद्र राम आदि रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 21, 2025, 09:50 IST
अबीर-गुलाल लगा मनाया रंगोत्सव, होली मिलन में बही गीतों की रसधार #SubahSamachar