हिसार में याद रहेगी कारपेंटर दीनानाथ की हाथी पर विदाई
2025 के आखिरी दिन हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम में कारपेंटर दीनानाथ की विदाई सोने जैसे रंग में चमकते नेटीपट्टम से सजे हाथी पर की गई। सेवानिवृत्ति के मौके पर उनको कार्यालय से लेकर घर तक हाथी पर बैठा कर ले जाया गया। तीन लाख रुपये में जयपुर से स्पेशल तौर पर हाथी मंगवाया गया था। हाथी के आगे एक लाख रुपये के पटाखे फोडे गए। बैंड बाजे तथा नाचते-गाते हुए उनको मॉडल टाउन स्थित उनके घर तक लाया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 10:39 IST
हिसार में याद रहेगी कारपेंटर दीनानाथ की हाथी पर विदाई #SubahSamachar
