Baghpat: ढिकौली गांव के भूरे बाबा मंदिर के दान पात्र का ताला तोड़कर हजारो की चोरी

बागपत जनपद के ढिकौली गांव में देर रात भूरे बाबा मंदिर में लगे दान पत्र का ताला तोड़कर चोर नगदी चोरी कर ले गये। मन्दिर के पुजारी श्याम सुंदर दास ने बताया कि वह सुबह साढ़े पांच बजे अपने कमरे से उठकर मन्दिर में पूजा अर्चना करने गए तो देखा कि दान पत्र का ताला टूटा मिला जिसमे से लगभग 3 से 4 हजार रुपये बताये गये है। वह मन्दिर से गांव में जाने वाले रास्ते पर लगे 5 से 6 खम्बो की लाइट भी चोर चोरी कर ले गये है।पुजारी ने चोरी की घटना की मन्दिर कमेटी को सूचना दी। मन्दिर कमेटी के सदस्य सन्दीप ढाका ने पुलिस को सूचना दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2025, 14:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Baghpat: ढिकौली गांव के भूरे बाबा मंदिर के दान पात्र का ताला तोड़कर हजारो की चोरी #SubahSamachar