VIDEO : Ayodhya: सपा ने अयोध्याधाम में स्थानीय लोगों की बंदिशों का मुद्दा उठाया, बोले- अपने ही घर से नहीं निकल पा रहे लोग

अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को लेकर स्थानीय लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। जिला प्रशासन की बंदिशें अयोध्या धाम के स्थानीय लोगों पर भारी पड़ रही हैं। एक तरफ महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने जिला प्रशासन से वार्ता कर बंदिशों को कम करने का प्रयास किया है तो वहीं, सोमवार को समाजवादी पार्टी ने भी इस मुद्दे को जोर शोर से उठाया है। सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। पवन ने कहा कि कुंभ के दौरान अयोध्या में भारी भीड़ आ रही है तो श्रद्धालुओं को भी सुगमतापूर्वक जिला प्रशासन दर्शन कराए। वहीं, स्थानीय लोगों का भी ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम में रहने वाली प्रभु राम की प्रजा भाजपा की सरकार में उत्पीड़न का शिकार हो रही है। इस समय यूपी बोर्ड का एग्जाम शुरू हो चुका है। लगभग सवा महीने से अयोध्या धाम के बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। अव्यवस्थाओं के चलते स्कूल लगातार बंद चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या में अव्यवस्था का जिम्मेदार जिला प्रशासन है। अयोध्याधाम की गलियों को बंद कर दिया गया है। अगर कोई बीमार है तो अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। अयोध्या धाम के रहने वालों को ही अपने घर से निकलने नहीं दिया जा रहा है। सुरक्षाकर्मी उन्हें गाली देते हैं और उन पर लाठी बरसाते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 18:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Ayodhya: सपा ने अयोध्याधाम में स्थानीय लोगों की बंदिशों का मुद्दा उठाया, बोले- अपने ही घर से नहीं निकल पा रहे लोग #SubahSamachar