VIDEO : Ayodhya: बड़े बकायेदारों पर नगर निगम ने कसा शिकंजा, होटल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर छापा, अब अटैच होगी संपत्ति
अयोध्या नगर निगम ने हाउस टैक्स के बड़े बकायदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिन बड़े बकायेदारों ने टैक्स नहीं जमा किया है उनकी प्रॉपर्टी अटैच करने के लिए नगर निगम ने अभियान चलाना शुरू कर दिया है। सोमवार को नगर निगम की टीम ने रिकाबगंज स्थित शहर के जाने-माने अलका राजे होटल व अलका टावर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर छापा मारा। सहायक नगर आयुक्त ने टीम के साथ छापा मारकर प्रॉपर्टी अटैच करने की चेतावनी दी। अलका राजे होटल व अलका टावर पर लगभग 38 लाख रुपए टैक्स बकाया है। सहायक नगर आयुक्त गुरु प्रसाद पांडेय ने बताया कि शहर के जितने भी बड़े बकायेदार हैं, उनके यहां छापे की कार्रवाई की जाएगी। टैक्स न जमा न करने पर उनकी प्रॉपर्टी अटैच की जाएगी। वहीं, दूसरी तरफ अलका राजे होटल के प्रबंधक राम भुवन तिवारी ने बताया कि टैक्स के बिल में कुछ गड़बड़ी थी, जिसको संशोधित कराया गया था। 15 लाख रुपए टैक्स तुरंत जमा कर दिया गया है। शेष टैक्स जमा करने के लिए मार्च तक का समय दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 18:29 IST
Ayodhya: बड़े बकायेदारों पर नगर निगम ने कसा शिकंजा, होटल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर छापा, अब अटैच होगी संपत्ति #SubahSamachar