अमेठी में पढ़ी गई ड्राफ्ट मतदाता सूची, नाम जोड़ने, संशोधन और विलोपन के लिए भरें फॉर्म
अमेठी में मतदाता सूची को शुद्ध बनाए रखने के उद्देश्य से रविवार को जिले के सभी 1469 बूथों पर बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर), बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) की बैठक हुई। बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत तैयार की गई एएसडी (अनुपस्थित, मृतक, डबल व स्थानांतरित) मतदाताओं की सूची बीएलए और बीएलओ को उपलब्ध कराई गई। पहले मतदाता सूची में 14,36,528 मतदाता थे। अब सूची 11,69,287 मतदाता बचे हैं। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1,08,493 मतदाताओं को नोटिस जारी किया जाएगा। तिलोई विधानसभा क्षेत्र में 27,852, जगदीशपुर में 23,388, गौरीगंज में 27,623 और अमेठी विधानसभा क्षेत्र में 29,630 मतदाताओं को सूचना दी जाएगी। एडीएम अर्पित गुप्ता ने बताया कि अनुपस्थित, मृतक, डबल व स्थानांतरित मतदाताओं की सूची बीएलए को उपलब्ध करा दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 14:43 IST
अमेठी में पढ़ी गई ड्राफ्ट मतदाता सूची, नाम जोड़ने, संशोधन और विलोपन के लिए भरें फॉर्म #SubahSamachar
