एके शर्मा बोले- अब कार्यों की योजना गांव में ही तय होगी

जनपद के प्रभारी और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि अब कार्यों की योजना ग्राम सभा में ही तय की जाएगी। कोई काम थोपा नहीं जाएगा। तकनीकी के जरिये सशक्तीकरण एवं आईटी टूल्स के उपयोग से गांवों के विकास के लिए प्लानिंग की जाएगी। वह शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वीबी जी राम जी अधिनियम-2025 विकसित भारत-रोजगार और आजीविका के लिए गारंटी मिशन (ग्रामीण) अधिनियम देश के ग्रामीण परिवारों के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। नए अधिनियम में रोजगार से ग्रामीण समाज के लिए बड़ा परिवर्तन होगा। अब कार्यों की योजना ग्रामसभा में ही तय की जाएगी। पंचायत अपनी विकसित ग्राम पंचायत योजना तैयार करेगी। इसमें कार्य की चार श्रेणियां जल सुरक्षा और संरक्षण कार्य, आजीविका संवर्धन के कार्य, ग्रामीण संरचना से जुड़े कार्य, जलवायु परिवर्तन व प्रतिकूल मौसम से निपटने वाले कार्य शामिल हैं। ये चारों क्षेत्र मिलकर विकास, सशक्तीकरण, कन्वर्जेंस और स्थायी आजीविका का आधार बनेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के साथ ही रोजगार मुहैया कराना प्राथमिकता है। तय समय के भीतर काम उपलब्ध न होने पर बेरोजगारी भत्ते का प्रावधान किया गया है। समय पर मजदूरी का भुगतान न हो पाने की दशा में धन का व्याज दिया जाएगा। कृषि (बोआई और कटाई) के समय में वर्ष में अधिकतम 60 दिनों के लिए कार्य बंद रखे जाने का प्रावधान किया गया है ताकि कृषि कार्य निर्बाध रूप से संचालित हो सके और श्रमिकों की उपलब्धता कम न हो। विकसित भारत-जी राम जी अधिनियम में श्रमिकों की बायोमेट्रिक हाजिरी, जीआईएस का प्रयोग, सूचना का साप्ताहिक सार्वजनिक प्रकटीकरण करने का प्रावधान हैं। इससे कार्य में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। प्राकृतिक आपदाओं के दौरान समय पर प्रतिक्रिया और राहत प्रदान करने के लिए छूट की व्यवस्था है। तकनीकी के जरिये सशक्तीकरण एवं आईटी टूल्स का उपयोग करते हुए गांवों के विकास की बेहतर प्लानिंग की जाएगी। श्रमिकों को कार्य के सापेक्ष समय पर साप्ताहिक भुगतान की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू, विधायक रमेश सिंह, डाॅ. आरके पटेल, जिलाध्यक्ष डाॅ. अजय कुमार सिंह, अजीत प्रजापति. डीएम डाॅ. दिनेशचंद्र, सीडीओ ध्रुव खाड़िया आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 21:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


एके शर्मा बोले- अब कार्यों की योजना गांव में ही तय होगी #SubahSamachar