फिरोजपुर सब्जी मंडी में साढ़े आठ लाख रुपये की चोरी
फिरोजपुर शहर सब्जी मंडी में वीरवार सुबह सात बजे के करीब चोर अरोड़ा एंड कंपनी की तिजोरी से साढ़े आठ लाख रुपये चुराकर फरार हो गए। यही नहीं शातिर अपने साथ सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर साथ ले गए। दुकान के मालिक ने बताया कि उसे दुकान के लड़के ने सुबह 7:15 बजे फोन कर बताया कि उनकी दुकान में से चोरी हो गई है। मालिकों का कहना है कि चाबी उनके पास थी। शातिरों ने जाली चाबी से तिजोरी खोली और तिजोरी में साढ़े आठ लाख रुपये रखे हुए थे जो चुरा कर ले गए। चोर अपने साथ सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी साथ ले गए। इस संबंधी थाना सिटी पुलिस को सूचना दी गई है पुलिस ने मौके पर पहुंच अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 18, 2025, 11:00 IST
फिरोजपुर सब्जी मंडी में साढ़े आठ लाख रुपये की चोरी #SubahSamachar
