कबीरधाम में 13.34 लाख का गांजा बरामद, एमपी लेकर जा रहे दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आज रविवार को कबीरधाम पुलिस ने गांजा सप्लाई को लेकर बड़ी कार्रवाई किया है। जिले के बोड़ला थाना पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिन्हे जेल भेजा जा रहा है। बोड़ला एसडीओपी अखिलेश कौशिक ने बताया कि गांजा की कुल मात्रा 26.860 किलो है, जिसकी कीमत 13 लाख 34 हजार रुपए, जिस वाहन में गांजा को एमपी ले जाया जा रहा था, उस बोलेरो वाहन क्रमांक MP 17 ZJ 6484की कीमत 12 लाख रुपए है। दोनों तस्कर बोलेरो वाहन में विशेष रूप से बनाए गए सीक्रेट चैंबर में गांजा के 25 पैकेट छिपाकर तस्करी कर रहे थे। पकड़े गए आरोपी का नाम लाला चर्मकार पिता कामता प्रसाद चर्मकार उम्र 31 वर्ष व राधिका मल्ला पिता रामचंद्र मल्ला उम्र 28 वर्ष दोनों निवासी ग्राम जवा थाना जवा जिला रीवा मध्य प्रदेश है। बताया जा रहा है कि ये आरोपी गांजा को ओड़िसा से लेकर एमपी जा रहे थे। इस बीच बोड़ला पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। आरोपियों से पूछताछ व आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2026, 14:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कबीरधाम में 13.34 लाख का गांजा बरामद, एमपी लेकर जा रहे दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार #SubahSamachar