गुरुहरसहाए के पास धुंध में लावारिस पशु सामने आने से रोडवेज की बस पलटी, पंद्रह जख्मी
फिरोजपुर के विधानसभा हलका गुरुहरसहाए में फिरोजपुर–फाजिल्का मुख्य सड़क पर गांव पिंडी के नजदीक धुंध के चलते सड़क के बीच लावारिश पशु आने से रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पंद्रह सवारियां जख्मी हो गई। बस फाजिल्का से आ रही थी। सूचना मिलते पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जख्मियों को स्थानीय अस्पताल में मरहम-पट्टी के लिए भेजा गया। प्रत्यक्षदर्शी जस संधू ने बताया कि रोडवेज की बस फाजिल्का की तरफ से फिरोजपुर आ रही थी। देर शाम धुंध पड़ने के चलते सड़क पर कम दिखाई पड़ रहा था। जैसे ही बस गांव पिंडी पहुंची कि अचानक सड़क के बीच लावारिश पशु आ गया और बस की तरफ तेज होने के कारण पलट गई। बस में पंद्रह लोग सवार थे, सभी सवारियां जख्मी हो गई। जख्मियों को स्थानीय अस्पताल में मरहम-पट्टी के लिए भेजा गया। हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों का कहना है कि सड़क छोटी होने के कारण इस रूट पर सबसे ज्यादा सड़क हादसे होते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 09:34 IST
गुरुहरसहाए के पास धुंध में लावारिस पशु सामने आने से रोडवेज की बस पलटी, पंद्रह जख्मी #SubahSamachar
