VIDEO : अवाहदेवी में ढोल-नगाड़ों की थाप पर निकाली भव्य कलश यात्रा
शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य पर हमीरपुर जिले में गुरुवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिले के प्रमुख अवाहदेवी माता मंदिर में नवरात्र के उपलक्ष्य पर मंदिर से लेकर बाजार तक महिलाओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर भव्य कलश यात्रा निकाली। इस दाैरान महिलाओं ने भजन-कीर्तन किया। मंदिर में सुबह ही श्रद्धालुओं की लाइनें लग गई थीं। मंदिर में सजे पंडाल में देवी की नौ मूर्तियों को स्थापित किया गया है। यह मूर्तियां नदी में विसर्जित की जाएंगी। इसके अतिरिक्त लदरौर कस्बे में स्थित संतोषी माता मंदिर में भी सुबह श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए कतारों में लग रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 03, 2024, 11:42 IST
अवाहदेवी में ढोल-नगाड़ों की थाप पर निकाली भव्य कलश यात्रा #SubahSamachar