UP: यूपी दिवस के आयोजन आज से, तीन दिनों तक पूरी तरह से निशुल्क रहेगा राष्ट्र प्रेरणा स्थल; 26 को भी रहेगा फ्री

यूपी दिवस के अवसर पर बसंतकुंज योजना में बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल में प्रवेश शनिवार से तीन दिन तक निशुल्क रहेगा। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने शुक्रवार को इसका आदेश जारी कर दिया। इस बार यूपी दिवस का आयोजन 65 एकड़ में फैले राष्ट्र प्रेरणा स्थल में हो रहा है। शनिवार को आयेाजन के शुभारंभ के मौके पर गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। आयोजन में बड़ी तादाद में लोग आएंगे। इसे देखते हुए एलडीए ने पार्क में प्रवेश तीन दिन के लिए मुफ्त कर दिया है। हालांकि, म्यूजियम का 50 रुपये का टिकट लगेगा। प्रेरणा स्थल का उद्घाटन 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। 31 दिसंबर तक इसमें प्रवेश मुफ्त था। एक जनवरी से 15 रुपये शुल्क लिया जा रहा है। 26 को एलडीए के सभी पार्कों में प्रवेश मुफ्त गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को इस बार भी एलडीए के सभी पार्कों में प्रवेश निशुल्क रहेगा। राष्ट्र प्रेरणा स्थल का म्यूजियम भी फ्री रहेगा। एलडीए के प्रमुख पार्कों में लोहिया पार्क, जनेश्ववर मिश्र पार्क, अंबडेकर, बुद्धा पार्क आदि हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 09:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: यूपी दिवस के आयोजन आज से, तीन दिनों तक पूरी तरह से निशुल्क रहेगा राष्ट्र प्रेरणा स्थल; 26 को भी रहेगा फ्री #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpDay #UpDayForThreeDays #NationalInspirationPlace #SubahSamachar