UP: ओवैसी की एआईएमआईएम से दूरी बनाए रखेगी सपा, मुस्लिम वोट बैंक खिसकने की उसे रत्ती भर आशंका नहीं

समाजवादी पार्टी यूपी में सांसद असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम से दूरी बनाए रखेगी। उसे प्रदेश में मुस्लिम वोट बैंक खिसकने की रत्ती भर भी आशंका नहीं है। यह बहस सपा सांसद रमाशंकर राजभर के उस बयान से शुरू हुई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा को हराने के लिए किसी भी पार्टी का साथ लिया जाएगा। हालांकि, सपा के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने इसका खंडन करते हुए कहा कि सपा को ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की जरूरत नहीं है। सपा हमेशा अकेले दम पर सरकार बनाती है। यहां बता दें कि वर्ष 2022 में एआईएमआईएम ने 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, जिसमें से 99 पर उसकी जमानत जब्त हो गई थी। उसे मात्र 0.4 प्रतिशत मत मिले थे। इससे ज्यादा वोट तो यूपी में नोटा को मिले थे। सपा के एक जिम्मेदार नेता ने नाम न छापने के आग्रह के साथ बताया कि पिछले चुनावों से यह सबक मिलता है कि यूपी का मुस्लिम एआईएमआईएम पर भरोसा नहीं करता। उसे पता है कि ओवैसी के आने से भाजपा विरोधी वोट बिखरेगा, जिससे भाजपा को फायदा होगा। इस नेता का कहना है कि हमारी रणनीति ओवैसी के मुद्दे पर कोई भी बात न करने की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 08:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: ओवैसी की एआईएमआईएम से दूरी बनाए रखेगी सपा, मुस्लिम वोट बैंक खिसकने की उसे रत्ती भर आशंका नहीं #CityStates #Lucknow #UpNewsToday #SubahSamachar