Britain: पीएम सुनक ने अपना टैक्स रिटर्न सार्वजनिक किया, 2019 से अब तक दे चुके हैं 1 मिलियन पाउंड टैक्स
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपना टैक्स रिटर्न जारी किया है। उन्होंने खुलासा किया गया है कि 2019 में अग्रणी राजनेता बनने के बाद से उन्होंने राजकोष में 1 मिलियन पाउंड से अधिक टैक्स का भुगतान किया है।माना जा रहा है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का यह कदम पिछले साल नवंबर में अपनी ओर से जताई गई पारदर्शिता के प्रति प्रतिबद्धता का हिस्सा है। ब्रिटेन के सबसे धनी राजनेताओं में शुमार सुनक ने बुधवार को खुलासा किया कि उन्हें 2019 से 2022 के दौरान 4.766 मिलियन पाउंड की आय प्राप्त हुई और उन्होंने इस दौरान22 प्रतिशत की दर से करीब 1.053 मिलियन पाउंड की राशि कर के रूप में चुकाए हैं। पिछले कर वर्ष में, जब वह वित्त मंत्री थे 42 वर्षीय ब्रिटिश नेता ने 325.826 पाउंड की राशि पूंजीगत लाभ कर के रूप में जबकि इस दौरान उन्होंने 1.9 मिलियन पाउंड की आमदनी पर 120,604 पाउंड इनकम टैक्स के रूप में चुकाए। सुनक ने बुधवार को नॉर्थ वेल्स की यात्रा के दौरान कहा, "मैंने पारदर्शिता के हित में अपने टैक्स रिटर्न प्रकाशित किए है, मैंने पहले हीकहा था कि मैं ऐसा करूंगा, और मुझे ऐसा करने की खुशी है।"
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 23, 2023, 17:51 IST
Britain: पीएम सुनक ने अपना टैक्स रिटर्न सार्वजनिक किया, 2019 से अब तक दे चुके हैं 1 मिलियन पाउंड टैक्स #BusinessDiary #National #Britain #RishiSunak #SubahSamachar