25 साल बाद घर वापसी: बस्तर जिले के अलनार पंचायत के आठ लोगों ने छोड़ा विशेष समुदाय, अपनाया हिन्दू धर्म
बस्तर जिले के नानगुर तहसील अंतर्गत अलनार पंचायत में एक ही परिवार के 8 लोगों ने विशेष समुदाय को छोड़कर फिर से हिन्दू धर्म अपना लिया है। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग पिछले 25 वर्षों से ईसाई धर्म का पालन कर रहे थे। माहरा समाज के पदाधिकारियों और नाइक-पाइक समुदाय के प्रमुखों की मौजूदगी में इन सभी लोगों का धर्मांतरण से वापसी (घर वापसी) संस्कार संपन्न कराया गया। इस कार्यक्रम में समाजजनों और स्थानीय ग्रामीणों की भी उपस्थिति रही। घर वापसी करने वालों में 6 साल की बच्ची से लेकर 55 वर्ष के बुजुर्ग तक शामिल हैं। समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि यह पहल आगे भी जारी रहेगी, और परगना क्षेत्र में ऐसे अन्य लोगों को भी उनके मूल धर्म में वापस लाने का प्रयास किया जाएगा। समाज प्रमुखों ने कहा कि यह सिर्फ धर्म की नहीं, अपनी जड़ों से जुड़ने की पहल है। आने वाले समय में और भी लोग स्वेच्छा से वापस लौटेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 19:00 IST
25 साल बाद घर वापसी: बस्तर जिले के अलनार पंचायत के आठ लोगों ने छोड़ा विशेष समुदाय, अपनाया हिन्दू धर्म #CityStates #Chhattisgarh #Jagdalpur #SubahSamachar
