Meerut News: खरखाली गंगा घाट का एसडीएम व एसपी देहात ने किया निरीक्षण

तीन दिवसीय मेले का उद्घाटन 3 नवंबर को करेंगे राज्य मंत्री दिनेश खटीकसंवाद न्यूज एजेंसीपरीक्षितगढ़। खादर क्षेत्र में खरखाली गांधी गंगा घाट पर सदियों से लगने वाला हिंदू धर्म की आस्था का प्रतीक कार्तिक पूर्णिमा मेला स्थल का रविवार को एसपी देहात और एसडीएम ने निरीक्षण किया। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हिंदू धर्म के आस्था का प्रतीक खरखाली गांधी गंगा घाट पर वर्षों से लगने वाला तीन दिवसीय विशाल मेला तहसील प्रशासन व ब्लाक प्रमुख की देखरेख में आयोजित होता है। मेले में दूरदराज से बुग्गी, ट्रैक्टर-ट्रॉली व अन्य वाहनों से श्रद्धालु पहुंचते हैं। अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए दीप व पिंडदान करते हैं। छोटे बच्चों का गंगा मां की पूजा-अर्चना के बाद विधिवत मुंडन कराते हैं। एक सप्ताह बाद गंगा की रेती में एक तंबुओं का शहर नजर आने लगेगा। इस दौरान गंगा मां का नजारा अद्भुत बन जाता है। रविवार को एसपी देहात अभिजीत कुमार, एसडीएम मवाना संतोष कुमार, सीओ सदर देहात शिव प्रताप, ब्लाॅक प्रमुख ब्रह्म सिंह, प्रधान मनोज धामा, चेयरमैन ललित मावी के साथ गांधी गंगा घाट पर पहुंचे और निरीक्षण किया। ब्लाॅक प्रमुख ब्रह्म सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय मेले का उद्घाटन राज्य मंत्री दिनेश खटीक द्वारा 3 नवंबर को किया जाएगा। मेले में श्रद्धालुओं के स्नान व दीपदान के लिए घाटों का जायजा लिया। महिला श्रद्धालुओं के स्नान के लिए अलग घाट की व्यवस्था की जाएगी।इस दौरान थाना प्रभारी विजय कुमार राय, सुनील धामा, शेलेंद्र सिंह, भरत, रोहित, राहुल धामा, छत्रपाल, कपिल आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 19:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: खरखाली गंगा घाट का एसडीएम व एसपी देहात ने किया निरीक्षण #SDMAndSPRuralInspectedKharkhaliGangaGhat. #SubahSamachar