जनकपुरी में 31 स्थानों पर हो रही छठ पूजा : आशीष सूद

नई दिल्ली।जनकपुरी में 31 स्थानों पर छठ पूजा हो रही है। शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने रविवार को इन जगहों पर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि पूजा समितियों और सरकार के विभिन्न विभागों के तालमेल से श्रद्धालुओं के लिए घाटों पर सफाई, लाइटिंग, पानी के पानी, सुरक्षा और चिकित्सा की सुविधा की जाएगी।मंत्री ने कहा कि छठ पूजा हमारी संस्कृति, आस्था का प्रतीक है। यह प्रकृति के प्रति कृतज्ञता, स्वच्छता और अनुशासन का संदेश देता है। जनकपुरी में पहली बार इतने व्यापक स्तर पर छठ पूजा हो रही है। घाटों पर सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। सभी छठ घाटों पर पूर्वांचल की लोक संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 18:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जनकपुरी में 31 स्थानों पर हो रही छठ पूजा : आशीष सूद #ChhathPujaIsBeingHeldAt31PlacesInJanakpuri:AshishSood #SubahSamachar