जीपीएम: जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य की कथा में पहुंचे केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और विधायक प्रणव मरपच्ची

गौरेला-पेंड्रा- मरवाही में पेंड्रा के गवर्नमेंट मल्टीपरपज हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान में चल रही जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज की श्रीमद्भागवत कथा में रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची पहुंचे। इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री तोखन साहू अमरकंटक में आयोजित अखिल भारतीय युवा संत चिंतन समागम कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके बाद वे सीधे पेंड्रा पहुंचे और कथा पंडाल में बैठकर भागवत कथा श्रवण किया। मंच पर पहुंचकर उन्होंने जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज को सादर प्रणाम किया। इस दौरान जगद्गुरु ने कहा कि“मैं यह भागवत कथा छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए वीर जवानों को समर्पित कर रहा हूं। कथा के पश्चात पत्रकारों से चर्चा करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि आज की यात्रा उनकी धार्मिक यात्रा रही। उन्होंने कहा“पहले अमरकंटक में आयोजित युवा संत चिंतन कार्यक्रम में शामिल हुआ और फिर पेंड्रा आकर भागवत कथा का श्रवण किया। यह मेरे लिए आध्यात्मिक अनुभव रहा। वहीं रायपुर के तेलीबांधा में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा तोड़े जाने की घटना पर उन्होंने कहा कि यह अत्यंत निंदनीय और घृणित कृत्य है। जो भी व्यक्ति इस कृत्य में शामिल हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह मामला सरकार के संज्ञान में है और मुख्यमंत्री ने भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं, प्रदेश में बढ़ते धर्मांतरण के मामलों पर मंत्री साहू ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार धर्मांतरण के पूरी तरह खिलाफ हैं। “जो भी लोग प्रलोभन या धन देकर धर्मांतरण करा रहे हैं, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है और आगे भी जारी रहेगी, उन्होंने कहा। केंद्रीय मंत्री के साथ मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची भी उपस्थित रहे। कथा पंडाल में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या मौजूद रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 19:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जीपीएम: जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य की कथा में पहुंचे केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और विधायक प्रणव मरपच्ची #CityStates #Gorella-pendra-marwahi #GpmNews #GpmTodayNews #GpmNewsToday #SubahSamachar