Jhansi: सवारियों से भरा ऑटो पलटने से किशोरी समेत दो की मौत, वाहन में सवार 13 लोग घायल
शुक्रवार आधी रात को गुरसराय के विनीत गार्डन के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ऑटो सवार किशोरी समेत एक बुजुर्ग की मौत हो गई। ऑटो में सवार अन्य 13 लोग भी घायल हो गए। यह सभी एक गांव के बताए जा रहे हैं। घायलों को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां से उनको मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे की वजह अभी साफ नहीं हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार को थाना ककरबई के कैरोखर गांव से एक ऑटो में सवार होकर लोग गुरसराय में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। देर-रात खाना-पीना के बाद सभी उसी ऑटो में सवार होकर गांव लौट रहे थे। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे राज्य राजमार्ग संख्या 42 से होते हुए जैसे ही वह लोग विनीत गार्डन के आगे पहुंचे, अचानक से ऑटो अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार में सड़क किनारे जाकर पलट गया। ऑटो में सवार लोग उसके नीचे दब गए। वहां चीख पुकार मच गई। यह सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। हादसे की सूचना पर गुरसराय पुलिस भी पहुंच गई। घायलों को किसी तरह वहां से बाहर निकाला गया। पुलिस सभी घायलों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। यहां डॉक्टरों ने सीतारमैया गौतम (60) एवं जानकी (16) पुत्री लालाराम को मृत घोषित कर दिया। हादसे में ऑटो सवार अन्य लोग भी घायल हो गए। उन सभी को मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया है। थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह का कहना है कि अन्य घायलों की हालत खतरे से बाहर है हालांकि इन सभी को मेडिकल भेजा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 02:00 IST
Jhansi: सवारियों से भरा ऑटो पलटने से किशोरी समेत दो की मौत, वाहन में सवार 13 लोग घायल #CityStates #Crime #Jhansi #TeenageGirlAuto-rickshaw #JhansiRoadAccident #AutoOverturnedInJhansi #SubahSamachar
