Panipat News: टेंपो से टक्कर में ट्राॅला पलटा, टैंपो चालक गंभीर

इसराना। पानीपत-रोहतक हाईवे पर शुक्रवार को सुबह बलाना मोड के पास सीमेंट से भरा ट्राला टेंपो से टकरा गया। इसके बाद हादसे में ट्राला पलट गया। हाईवे किनारे खड़े एक खच्चर की मौके पर मौत हो गई जबकि टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे राहगीरों ने उपचार के लिए पानीपत के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवे पर रास्ता खुलवाया। जानकारी के अनुसार बलाना मोड पर टेंपो एक खच्चर से टकरा गया। खच्चर की मौके पर मौत हो गई। टेंपो का संतुलन बिगड़ने से डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन में पहुंच गया। पानीपत की ओर से आ रहे सीमेंट से भरे ट्राले से टकरा गया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 03:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: टेंपो से टक्कर में ट्राॅला पलटा, टैंपो चालक गंभीर #TrolleyOverturnedAfterCollidingWithTempo #TempoDriverSeriouslyInjured #SubahSamachar