Palwal News: बैडमिंटन व कैरम प्रतियोगिता के लिए 2 फरवरी को ट्रायल

पलवल। अखिल भारतीय सिविल सेवा बैडमिंटन एवं कैरम प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन फरवरी माह में किया जाएगा। बैडमिंटन प्रतियोगिता (पुरुष व महिला) 15 से 21 फरवरी तक होगा। ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पंचकूला में ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार अखिल भारतीय सिविल सेवा कैरम प्रतियोगिता 17 से 24 फरवरी 2026 तक जालंधर स्टेडियम, नई दिल्ली में होगी। इनके चयन ट्रायल 2 फरवरी को कर्ण स्टेडियम, करनाल में होंगे। जिला खेल अधिकारी सुरेंद्रजीत ने बताया कि इच्छुक नियमित अधिकारी व कर्मचारी सुबह दस बजे तक चयन स्थल पर पहुंचे और विभागीय प्रमाण पत्र साथ लाएं। चयन ट्रायल व प्रतियोगिता से संबंधित टीए/डीए संबंधित विभाग की ओर से होगा। पात्रता से जुड़ी शर्तें व विस्तृत दिशा-निर्देश सिविल सेवा की आधिकारिक वेबसाइट http://dopt.gov.in पर उपलब्ध हैं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2026, 20:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Palwal News: बैडमिंटन व कैरम प्रतियोगिता के लिए 2 फरवरी को ट्रायल #TrialForBadmintonAndCarromCompetitionOn2ndFebruary #SubahSamachar