Agra: ताजमहल घूमने आए पर्यटक की कार का लॉक तोड़कर बैग चोरी, CCTV खंगाल रही पुलिस
आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में पर्यटक की कार का लॉक तोड़कर बैग चुरा लिया गया। मिर्जापुर जिले के खानपुर गांव निवासी वैभव सिंह ने इसकी ऑनलाइन शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वैभव सिंह ने दर्ज शिकायत में बताया कि वह 29 नवंबर 2025 को अपने परिवार के साथ निजी कार से आगरा घूमने आए थे। पत्नी, मां और सात माह का एक बच्चा था। आगरा पहुंचने पर उन्होंने होटल तारा पैलेस में ठहराव किया और कार होटल के पास पार्किंग में खड़ी कर दी। 30 नवंबर की सुबह नाश्ता करने के बाद करीब 10 बजे वो होटल से निकलकर ताजमहल देखने चले गए। दोपहर लगभग 12 बजे वापस लौटने पर जब परिवार कार में बैठकर वापस जाने लगा, तभी उन्हें कार का लॉक टूटा हुआ दिखा। जांच करने पर पता चला कि कार से एक बैग चोरी हो चुका है। चोरी हुए बैग में लैपटॉप, कपड़े, अन्य निजी सामान और 9,800 रुपये नकद रखे थे। ताजगंज थाना प्रभारी का कहना है कि पर्यटक से संपर्क नहीं हो पाया है। ऑनलाइन मिली शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। शिकायत में देरी की वजह मिलने पर ही पता चल सकेगी। सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 09:40 IST
Agra: ताजमहल घूमने आए पर्यटक की कार का लॉक तोड़कर बैग चोरी, CCTV खंगाल रही पुलिस #CityStates #Agra #UttarPradesh #TajMahalTouristTheft #AgraCarBreak-in #TajganjPoliceCase #HotelParkingTheft #TouristSafetyAgra #LaptopBagStolen #CctvInvestigation #ताजमहलपर्यटकचोरी #ताजगंजथानामामला #कारकालॉकतोड़करचोरी #SubahSamachar
