Road Accident: हादसे रोकने को अलीगढ़ में चार कॉरिडोर के 157 इलाके चिन्हित, तलाशे जाएंगे दुर्घटनाओं के कारण
अलीगढ़ जिले में सड़क दुर्घटना के मामले में आंकड़ों के आधार पर चार प्रमुख मार्गों को गंभीर कॉरिडोर सूची में शामिल करते हुए इन मार्गों पर 157 गंभीर एरिया चिह्नित किए हैं। सड़क सुरक्षा समिति संबंधी बैठक में रखे गए इस प्रस्ताव पर इन सभी कॉरिडोर व एरिया पर अब दुर्घटना रोकथाम की दिशा में प्रयास होंगे। एनएचएआई व लोनिवि स्तर से दुर्घटना रोकथाम के लिए सुधार किए जाएंगे। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सेव लाइफ फाउंडेशन की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर चार प्रमुख मार्ग गंभीर कॉरिडोर घोषित किए गए हैं। इन्हीं चारों कॉरिडोरों पर 157 गंभीर एरिया चिह्नित किए गए हैं। इन सभी पर एक दरोगा-दो सिपाही के साथ आरटीओ की एक टीम लगाई गई है, जो वहां दुर्घटना के कारणों पर अध्ययन करेगी। अध्ययन रिपोर्ट के आधार पर एनएचएआई व लोनिवि उन पर सुधार व रोकथाम के प्रयास करेगी। साथ में दुर्घटना की सूचना पर एंबुलेंस आदि की सुविधा भी दिलाने के निर्देश दिए गए हैं। ये सब जिले में बढ़ती दुर्घटनाओं के ताजा आंकड़ों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। अलीगढ़ जिले में चार गंभीर कॉरिडोर व उन पर 157 एरिया चिह्नित किए गए हैं। जिन पर दुर्घटना रोकथाम व सुधार के लिए लगातार प्रयास होंगे।-प्रवेश कुमार, एआरटीओ
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 16:19 IST
Road Accident: हादसे रोकने को अलीगढ़ में चार कॉरिडोर के 157 इलाके चिन्हित, तलाशे जाएंगे दुर्घटनाओं के कारण #CityStates #Aligarh #RoadAccident #RoadAccidentInAligarh #AligarhNews #Nhai #PwdAligarh #SubahSamachar
