Ayodhya News: बंदियों की तलाश में जुटी तीन टीम, खंगाले 78 कैमरे

अयोध्या। जिला कारागार से बुधवार की रात फरार हुए दोनों बंदियों की तलाश में तीन टीम जुटी है। आरोपियों को पकड़ने के लिए अब तक 78 सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा चुके हैं, लेकिन उनसे संबंधित अहम सुराग हाथ नहीं लगे हैं। वहीं, सर्विलांस सेल की टीम कई संदिग्ध मोबाइल नंबरों की डिटेल खंगाल रही है। जिला जेल की विशेष सुरक्षा बैरक के कोठरी संख्या चार में सुल्तानपुर के अमरे मऊ निवासी शेर अली और अमेठी के मुसाफिरखाना निवासी गोलू अग्रहरि बुधवार की रात जेल की दीवार फांदकर भाग गए थे। दोनों के खिलाफ हत्या, डकैती, जानलेवा हमला, दुष्कर्म आदि गंभीर मामले दर्ज हैं।मामले में जेल अधीक्षक समेत 11 लोगों को निलंबित कर दिया गया था। कारापाल जितेंद्र कुमार की तहरीर पर दोनों के खिलाफ नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। दोनों आरोपियों की तलाश के लिए इंस्पेक्टर अश्वनी पांडेय के नेतृत्व में दो और एसओजी प्रभारी अमरेश त्रिपाठी के नेतृत्व में एक टीम काम कर रही है। तीनों टीमों में लगभग 30 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं, जो विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन कर रहे हैं। जेल के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे बृहस्पतिवार को ही खंगाले जा चुके थे। शुक्रवार को भी टीमों ने रेलवे स्टेशन, मकबरा, जीआईसी ओवरब्रिज, नाका समेत आसपास के लगभग 78 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। आरोपियों के सगे-संबंधियों व संपर्कियों की सीडीआर खंगाली गई है। सूत्रों के अनुसार इनमें कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर भी मिले हैं, जिनका विवरण जुटाया जा रहा है। उधर, शुक्रवार को भी पुलिस, जिला प्रशासन व न्यायिक अधिकारियों ने जिला कारागार का निरीक्षण करके व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं, घटना के बाद से कारागार की सुरक्षा व्यवस्था और चुस्त कर दी गई है। सभी बंदी और कैदियों की निगरानी बढ़ाई गई है। मुलाकातियों पर भी नजर रखी जा रही है। इंस्पेक्टर अश्वनी पांडेय ने बताया की फरार बंदियों की छानबीन की जा रही है। जल्द ही उन्हें दबोचने में सफलता मिलने की उम्मीद है।पहले भी मुंबई से गिरफ्तार हुआ था शेर अलीसूत्रों के अनुसार आरोपी शेर अली एक अन्य मामले में लंबे समय तक वंचित था, जो मुंबई में ठिकाना बनाया था। पुलिस टीम ने उसे वहां से दबोचा था। इस बार भी उसके जिला और राज्य छोड़ने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर छानबीन में जुटी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 30, 2026, 16:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: बंदियों की तलाश में जुटी तीन टीम, खंगाले 78 कैमरे #ThreeTeamsAreSearchingForTheEscapedPrisoners #And78CamerasHaveBeenReviewed #SubahSamachar