Bareilly News: निर्माण कार्य में गड़बड़ी पर तीन फर्में डिबार
क्रॉस जांच में काम मानकों के विपरीत मिलने पर सात को कारण बताओ नोटिस बरेली। क्रॉस जांच में निर्माण कार्य मानक के विपरीत मिलने पर लोक निर्माण विभाग ने तीन फर्मों को डिबार कर दिया है। जिन पर कार्रवाई हुई है उनमें पीलीभीत की मैसर्स नर सिंह तोमर, मैसर्स रामलड़ेती देवी और बदायूं की मैसर्स सतीश दीक्षित फर्म शामिल है। वहीं, सात अन्य को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है। मुख्य अभियंता अजय कुमार ने बताया कि कम दाम पर टेंडर लेने के बाद इन फर्मों की ओर से निर्माण कार्य में गड़बड़झाला किया गया। विभाग की ओर से कराई गई क्रॉस जांच में इन फर्मों का कार्य मानकों के विपरीत मिलने पर नोटिस दिया गया। जवाब संतोषजनक न होने पर इन्हें प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया।जिन फर्मों को नोटिस जारी किए गए हैं उनमें लखनऊ की मैसर्स अजय प्रकाश एसोसिएट्स व एसएस इन्फ्राजोन, नोएडा की मैसर्स डीआर बिल्डर स्टेट, गाजियाबाद की मैसर्स शर्मा कन्स्ट्रक्शन, हापुड़ की मैसर्स बीपी कन्स्ट्रक्शन और बदायूं की एबी इंफ्रोजन व मैसर्स एआर कन्स्ट्रक्शन शामिल है।मुख्य अभियंता ने बताया कि वर्तमान में एक दर्जन से अधिक अन्य फर्में भी जांच के घेरे में हैं। गड़बड़ी मिलने पर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी क्षेत्रीय अभियंताओं को भी निर्माण कार्यों की निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2026, 03:31 IST
Bareilly News: निर्माण कार्य में गड़बड़ी पर तीन फर्में डिबार #ThreeFirmsDebarredOverIrregularitiesInConstructionWork #SubahSamachar
