अकलतरा में चोरी का खुलासा: 3 लाख कैश और गहने बरामद, 4 आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा में हो रही सिलसिलेवार चोरी का खुलासा किया गया है। जिसमें 4 आरोपी गिरफ्तार किया गया है वही 2 आरोपी फरार है जिनकी तलाश जारी है। आरोपियों के कब्जे से 3 लाख रुपए नगदी रकम सहित सोने चांदी के 28 सिक्के बरामद की गई है। दो मोटर साइकिल को एक ऑटो भी जब्त की गई है। एएसपी उमेश कश्यप ने मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि ,,23 नवंबर को अर्चित अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई की वह अपने परिवार के साथ खरसिया शादी में गया था। जब घर वापस लौटे तो ताला टूटा हुआ था कमरे में सामान बिखरे थे अलमारी से नगदी रकम 6 लाख रुपए और सोने चांदी के जेवर लगभग 5 लाख रुपए की चोरी की घटना हुई थी। वही सीसीटीवी के डीवीआर का हार्डियस्क की चोरी हुई है। जिसपर पुलिस टीम ने सायबर तकनीकियां और फिंगर प्रिंट के माध्यम से जांच पड़ताल शुरू की। आस पास के सीसीटीवी कैमरे की तलाशी करने पर संजय नगर के अफरोज खान और किशन कश्यप के ऊपर संदेह होने पर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जोकि 21-22 तारीख के दरमियानी रात को अपने दोस्त अनिल साहू के मोटर साइकिल में किशन कश्यप आकर बैठा। जोकि अर्चित अग्रवाल के यह काम के सिलसिले और राशन लेने को लेकर आना जाना था जिसे पूरी जानकारी थीं । जिसके बाद योजना बनाई,योजना के बाद अनिल साहू ने किशन और अफरोज खान को छोड़ दिया। फिर किशन कश्यप,अफरोज खान ने सब्बल से कस्तूरी ट्रेडर्स के ग्रिल में लगे ताले को तोड़ कर अंदर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर हार्डडिस्क को लेकर भाग निकलने। किशन कश्यप अपने घर चल गया और अफरोज खान ने अपने ऑटो में छुपाकर रखा था। जब सीसीटीवी कैमरे फुटेज वायरल होने पर राजेश रागडे उर्फ दादा राजेश सिदार, सुभाष ने सीसीटीवी कैमरे को देखने के बाद अफरोज खान को बुलाया और ब्लैकमेल करने लगे की अर्चित अग्रवाल के घर चोरी किए हो उसका हिस्सा हमें भी दो तब दूसरे दिन अफरोज खान ने बिलासपुर में बंटवारा कर किशन को 1 लाख रुपए, राजेश उर्फ दादा 50 हजार सुभाष रागडे 20 हजार और राजेश सिदार को 82 हजार रुपए हिस्सा अलग किया। उसके बाद तीनो बिलासपुर पहुंचे जिससे उनका हिस्सा दे दिया और अफरोज खान अपने पास सोने चांदी की पूरी जेवर चांदी का सिक्का बाकी बचे पूरा नगदी रकम रखा था जिसके कब्जे से बरामद किया गया है। वही दो आरोपी फरार है जिनसे राशि जब्त करना बाकी है। इसी प्रकार से मां मोबाईल दुकान और डेलीनिड्स की दुकान में अफरोज खान और किशन कश्यप ने चोरी करने की बात स्वीकार की हैं। दुकान के छत को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। किशन कश्यप अभी फरार है। अफरोज खान से 13 हजार रुपए जब्त किया गया है। इस मामले में अभी चार आरोपीसुभाष रगड़े पिता स्वर्गीय रति रगड़े 21 वर्ष,अफरोज खान पिता समीम खान 30 वर्ष, राजेश सगड़े पिता सुरेंद्र रगड़े 40 वर्ष, अनिल साहू पिता शत्रुघ्न साहू 34 निवासी संजय नगर अकलतरा ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 17:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अकलतरा में चोरी का खुलासा: 3 लाख कैश और गहने बरामद, 4 आरोपी गिरफ्तार, दो फरार #CityStates #Janjgir-champa #JanjgirChampaNews #JanjgirChampaTodayNews #JanjgirChampaNewsToday #SubahSamachar