पंख फड़फड़ाना पड़ा महंगा: रणथंभौर में बाघ ने परिंदे को दबोचा, फुर्तीला शिकार कैमरे में कैद

रणथंभौर नेशनल पार्क में गुरुवार शाम पर्यटकों को वाइल्डलाइफ का एक दुर्लभ और रोमांचक नजारा देखने को मिला। उड़ते हुए एक परिंदेकी हरकतें बाघ को नागवार गुजर गईं और महज दो मिनट में वह बाघ का शिकार बन गया। दरअसल, रणथंभौर नेशनल पार्क देश-विदेश के पर्यटकों के लिए वाइल्डलाइफ एक्सपीरियंस का बड़ा केंद्र है, जहां अक्सर ऐसे अनोखे और यादगार दृश्य देखने को मिलते हैं। गुरुवार शाम पार्क के जोन नंबर चार स्थित मलिक तालाब के पास पर्यटक बाघिन रिद्धि के मेल शावक के दीदार कर रहे थे। इसी दौरान एक परिंदेअचानक शावक के सामने आ गया और पंख फड़फड़ाने लगा। यह दृश्य मेल टाइगर को रास नहीं आया और उसने फुर्ती दिखाते हुए परिंदे को पकड़कर अपना शिकार बना लिया। इसके बाद करीब पांच मिनट तक वह अपने शिकार का आनंद लेता नजर आया। पढे़ं;राजस्थान विद्यापीठ यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर सस्पेंड, 10 लाख की अनियमितताओं का आरोप पूरे घटनाक्रम को देखकर वहां मौजूद पर्यटक रोमांचित हो उठे और इस दुर्लभ पल को अपने कैमरों में कैद कर लिया। बताया जा रहा है कि बाघिन रिद्धि के शावकों की उम्र करीब ढाई साल है और वे अक्सर जोन नंबर तीन और चार में अपनी मां के साथ नजर आते रहते हैं। रणथंभौर में इस तरह के दृश्य जंगल के प्राकृतिक संतुलन और शिकारी प्रवृत्ति की जीवंत झलक पेश करते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2026, 14:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पंख फड़फड़ाना पड़ा महंगा: रणथंभौर में बाघ ने परिंदे को दबोचा, फुर्तीला शिकार कैमरे में कैद #CityStates #Rajasthan #SawaiMadhopur #SawaiMadhopurNews #SawaiMadhopurHindiNews #SawaiMadhopurViralNews #RajasthanNews #SubahSamachar