Ayodhya News: भाजपा ने अभियान चला कर बूथ पर युवाओं से भरवाया मतदाता फार्म
अयोध्या। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी ने महानगर क्षेत्र में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता एवं पंजीकरण अभियान चलाया। इस अभियान के अंतर्गत महानगर के सभी बूथों पर न्यूनतम 20 नए मतदाता जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसे लेकर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सहभागिता निभाई।अभियान के दौरान प्रदेश महामंत्री व पूर्व सांसद प्रियंका रावत ने महाराजा इंटर कॉलेज, अंबेडकर नगर और देवकाली शक्ति केंद्र पर आयु पूरी कर चुके युवाओं का फॉर्म संख्या-6 भरवाकर उन्हें मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए युवाओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है और मतदाता बनकर युवा अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।वहीं क्षेत्रीय महामंत्री एवं महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने अवधपुरी वार्ड में 25 युवाओं को मतदाता बनने के लिए फॉर्म भरवाए। महानगर अध्यक्षा कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को प्रत्येक बूथ पर बीएलओ की मौजूदगी रहेगी, जहां एसआईआर से संबंधित आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। रवि सोनकर, हेमंत जायसवाल, मुकेश तिवारी, बाल कृष्ण वैश्य, विनोद श्रीवास्तव, राम आशीष निषाद, श्यामलाल निषाद सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी बूथों पर फार्म संख्या छह भरवाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 30, 2026, 16:44 IST
Ayodhya News: भाजपा ने अभियान चला कर बूथ पर युवाओं से भरवाया मतदाता फार्म #TheBJPLaunchedACampaignToGetYoungPeopleToFillOutVoterRegistrationFormsAtPollingBooths #SubahSamachar
