Chandigarh News: एनआईएस में 7वीं एनटीपीसी पैरा आर्चरी चैंपियनशिप-2026 का भव्य आगाज
-रिकर्व ओपन में हरियाणा के परवीन ने गोल्ड और साहिल ने सिल्वर जीता---पटियाला। नेता जी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) में शुक्रवार को 7वीं एनटीपीसी पैरा आर्चरी चैंपियनशिप-2026 का भव्य आगाज हुआ। उद्घाटन समारोह में पटियाला नगर निगम के मेयर कुंदन गोगिया मुख्य अतिथि रहे।रिकर्व ओपन 70 प्लस 70 मीटर मुकाबलों में पुरुष वर्ग में हरियाणा के परवीन ने गोल्ड, हरियाणा के साहिल ने सिल्वर और राजस्थान के धन्ना राम गोदारा ने कांस्य पदक जीता। महिलाओं में हरियाणा की पूजा ने गोल्ड, भावना ने सिल्वर और महाराष्ट्र की राजश्री धनराज राठौर ने कांस्य पदक हासिल किया। पुरुषों की जोड़ी मुकाबलों में हरियाणा के परवीन-साहिल ने 5-3 से गोल्ड, झारखंड के विजय सुंदी-जॉन्गो पाहन ने सिल्वर और उत्तर प्रदेश के कैलाश-रिंकू ने कांस्य पदक जीता।कंपाउंड ओपन 50 प्लस 50 मीटर मुकाबलों में पुरुषों में राजस्थान के श्याम सुंदर स्वामी ने गोल्ड, छत्तीसगढ़ के तोमन कुमार ने सिल्वर और एसएससीबी के राजवीर सिंह ने कांस्य पदक जीता। महिलाओं में शीतल देवी (जम्मू-कश्मीर) ने गोल्ड, पायल नाग (ओडिसा) ने सिल्वर और सरिता (हरियाणा) ने कांस्य पदक प्राप्त किया। टीम मुकाबलों में पुरुष वर्ग में छत्तीसगढ़ ने गोल्ड, एसएससीबी ने सिल्वर और पंजाब ने कांस्य पदक जीता। महिलाओं में उत्तर प्रदेश गोल्ड, पंजाब सिल्वर और महाराष्ट्र कांस्य पर रहा। इस अवसर पर पंजाब आर्चरी एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र कुमार बाली, सेक्रेटरी नवजोत सिंह, द्रोणाचार्य अवॉर्डी जीवनजोत सिंह तेजा, राष्ट्रीय चैंपियन विशाल कुमार, कोच सुरिंदर रंधावा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 30, 2026, 16:44 IST
Chandigarh News: एनआईएस में 7वीं एनटीपीसी पैरा आर्चरी चैंपियनशिप-2026 का भव्य आगाज #The7thNTPCParaArcheryChampionship-2026CommencedWithAGrandOpeningCeremonyAtNIS. #SubahSamachar
