UP News: बरेली होकर गुजरने वाली 10 विशेष ट्रेनें होंगी नियमित, किराया कम होने से यात्रियों को मिलेगी राहत
बरेली होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की पांच जोड़ी यानी अप-डाउन 10 विशेष ट्रेनों को नियमित का दर्जा देने के लिए रेलवे ने कवायद शुरू कर दी है। इन गाड़ियों को एक से दो साल पहले विशेष के रूप में चलाया गया था, लेकिन भरपूर सवारियां मिलने के कारण संचालन बंद नहीं किया गया। नियमित का दर्जा मिलने के बाद इन ट्रेनों में किराया भी कम हो जाएगा। विशेष गाड़ी के रूप में संचालित होते हुए 09076-75 काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस को दो साल से ज्यादा हो चुके हैं। 05074-73 लालकुआं-बंगलूरू साप्ताहिक विशेष गाड़ी को भी एक साल होने वाला है। सामान्य दिनों में इन दोनों ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव 70 से 90 फीसदी तक रहता है। वहीं 04518/17 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़, 04211-12 वाराणसी-चंडीगढ़-वाराणसी, 04313-14 हरिद्वार-मुजफ्फरपुर-हरिद्वार को भी काफी समय से विशेष के रूप में संचालित किया जा रहा है। नियमित ट्रेनों में सीटें ज्यादातर फुल रहती हैं। यह भी पढ़ें-ककोड़ा मेला:बदायूं में गंगा तट पर आस्था-संस्कृति और उत्साह का संगम, महिला क्रिकेट टीम की जीत का दिखा जश्न इन विशेष गाड़ियों पर भी यात्रियों का काफी दबाव बना रहता है। इस कारण रेलवे ने इन्हें नियमित करने की कवायद शुरू की है। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक इमरान ने बताया कि फिजिबिलिटी के आधार पर विशेष ट्रेनों को नियमित करने की प्रक्रिया उच्च स्तर पर चल रही है। जल्द कुछ गाड़ियों को नियमित किया जा सकेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 13:44 IST
UP News: बरेली होकर गुजरने वाली 10 विशेष ट्रेनें होंगी नियमित, किराया कम होने से यात्रियों को मिलेगी राहत #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #SpecialTrains #Railway #Train #SubahSamachar
