Saharanpur News: मिल प्रबंधन से वार्ता हुई विफल, धरना जारी

मिल प्रबंधन से वार्ता हुई विफल, धरना जारीनागल (सहारनपुर)। बकाया गन्ना भुगतान को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन द्वारा बजाज हिंदुस्थान शुगर मिल गांगनौली मिल गेट पर दिए जा रहे धरने के छठे दिन जिला गन्ना अधिकारी और मिल प्रबंधन की किसानों के साथ हुई वार्ता सफल नहीं हो सकी। हालांकि किसानों ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए रात के धरने की समाप्ति की घोषणा कर दी है। इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष सुखबीर सिंह ने कहा कि धरना दिन के वक्त जारी रहेगा। इसमें पांच किसान छह घंटे का क्रमिक अनशन करेंगे। संगठन के मंडल अध्यक्ष नवीन त्यागी ने कहा कि आगामी 16 जनवरी को धरना स्थल पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह पहुंचेंगे। इसके लिए वह गांव-गांव जाकर नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं। इन सभाओं में किसानों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में धरना स्थल पर पहुंचने की अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगली रणनीति राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में तय की जाएगी। हालांकि शुक्रवार को डीसीओ एवं मिल अधिकारियों की किसानों के साथ तीन दौर की वार्ता हुई, लेकिन वह सफल नहीं हो सकी। किसान 20 फरवरी तक पिछला पूरा भुगतान चाहते थे, जिस पर सहमति नहीं बनने पर किसानों ने दिन का धरना जारी रखने की घोषणा की। धरने पर मुख्य रूप से सर्वेश कुमार, ऋषिपाल सिंह, रहतू सिंह, जितेंद्र सिंह, लोकेश राणा, सतपाल सिंह, मेनपाल सिंह, शक्ति सिंह आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 23:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Saharanpur news



Saharanpur News: मिल प्रबंधन से वार्ता हुई विफल, धरना जारी #SaharanpurNews #SubahSamachar