Mandi News: लीची की महक से महकेगा सुंदरनगर का सेहली

20 हेक्टेयर क्षेत्र में 13 हजार से अधिक पौधे लगाए जाएंगेसंवाद न्यूज एजेंसी सुंदरनगर (मंडी)। उपमंडल सुंदरनगर का सेहली गांव अब लीची की महक से महकेगा। यहां पर 20 हेक्टेयर क्षेत्र में 13 हजार से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। इससे किसानों की आर्थिकी मजबूत होगी। बागवानी विभाग ने सेहली की जलवायु और मिट्टी को लीची उत्पादन के लिए अनुकूल पाया है। इसलिए यहां पर 13 हजार से अधिक लीची के पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए विभाग की ओर से लाभार्थियों को गुणवत्ता युक्त पौधों के साथ-साथ ड्रिप सिंचाई प्रणाली, मल्चिंग सुविधा और तकनीकी मार्गदर्शन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। किसानों को छंटाई, कीट एवं रोग नियंत्रण, जैविक उपायों तथा देखरेख की उन्नत विधियों पर भी प्रशिक्षित किया गया। इससे उत्पादन की गुणवत्ता में सुधार और जल संरक्षण सुनिश्चित किया जा सकेगा।एचपी शिवा प्रोजेक्ट के तहत सुंदरनगर के कलौहड़ में अमरूद, कुंठाई में मौसमी, पलोहटा में जापानी फल, खगराओं में प्लम के क्लस्टर के बाद सेहली पंचायत में लीची का उत्पादन होगा। 20 हेक्टेयर यानी 250 बीघा क्षेत्र में लीची के पौधे लगाए जाएंगे।एक करोड़ रुपये की कमाई लीची के बगीचे में पहली फसल पांच साल के बाद आएगी। इसमें कम से कम 50 लाख रुपये तक आय होगी। उसके बाद अगले पांच साल में यह बगीचा एक करोड़ रुपये की कमाई देने वाला बगीचा बन जाएगा।सुंदरनगर के सेहली पंचायत की जलवायु और मिट्टी लीची उत्पादन के लिए पूरी तरह अनुकूल है। विभाग ने यहां पर करीब 250 बीघा जमीन को एचपी शिवा प्रोजेक्ट के तहत लीची हब बनाने के लिए पौधे लगाना शुरू कर दिए हैं। इसके तहत 13500 लीची के पौधे लगेंगे। जो अगले पांच साल के बाद फसल देना शुरू कर देंगे।-डाॅ. राजेश कुमार शर्मा, एचपी शिवा प्रोजेक्ट जिला समन्वयक व एसएमएस, बागवानी विभाग सुंदरनगर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 27, 2025, 15:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: लीची की महक से महकेगा सुंदरनगर का सेहली #Sundarnagar'sSehliWillSmellWithTheFragranceOfLitchi #SubahSamachar