Mandi: पंचायत के सभी परिवारों को वाटर फिल्टर व कूड़ेदान की सौगात
धर्मपुर उपमंडल की समौड़ पंचायत के सभी 410 परिवारों के सदस्य अब स्वच्छ पानी पिएंगे। स्वच्छता का भी पूरा ध्यान रखेंगे। पंचायत प्रधान ने पंचायत के सभी परिवारों को वाटर फिल्टर व डस्टबिन प्रदान कर नई पहल शुरू की है। ग्राम पंचायत समौड़ के प्रधान प्रताप सकलानी ने बताया कि अधिकांश बीमारियां गंदे व दूषित पानी से ही फैलती है। खासकर बरसात के दिनों में जलजनित रोग की चपेट में आने की अधिक संभावना रहती है। इसलिए पंचायत ने सर्व सम्मति से सभी परिवारों को वाटर फिल्टर व कूड़ादान देने का निर्णय लिया है। इससे पंचायत के लोग स्वच्छ पानी का सेवन कर निरोग रह सकेंगे। साथ ही कूड़े कचरे को अलग-अलग कर डस्टबिन में एकत्रित कर स्वच्छ पंचायत बनाने में भी अपना योगदान दे सके। उन्होंने बताया कि उनका सपना समौड़ पंचायत को पूरे उपमंडल ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में एक माडल पंचायत बनाने का है। वह अपनी पंचायत के लोगों को हर सुविधा देना चाहते है ताकि उनकी पंचायत के लोगों को किसी प्रकार की समस्या न उठानी पड़े। आने वाले समय में पंचायत के शेष कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 27, 2025, 15:47 IST
Mandi: पंचायत के सभी परिवारों को वाटर फिल्टर व कूड़ेदान की सौगात #SubahSamachar