Sirohi: एक साल से फरार डोडा पोस्त तस्कर जोधपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार, सरूपगंज पुलिस की कार्रवाई

सरूपगंज पुलिस ने डोडा पोस्त तस्करी के एक पुराने मामले में वांछित आरोपी को जोधपुर के केंद्रीय कारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कमलसिंह ने बताया कि आरोपी अनिल कुमार पुत्र बागाराम बाबल विश्नोई, निवासी संगासनी, थाना लूणी (जोधपुर) को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था और उस पर ₹5,000 का इनाम घोषित था। मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान थानाधिकारी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान के निर्देश पर मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई की निगरानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया और पिंडवाड़ा वृत्ताधिकारी भंवरलाल चौधरी ने की। सरूपगंज थाने के कांस्टेबल दिनेश कुमार, बाबूलाल, तेजाराम और पुखराज ने इस कार्रवाई में भूमिका निभाई। पढ़ें:डूंगरपुर-रतलाम रेल परियोजना अधूरी, नीमच से नंदुरबार लाइन के लिए फाइनल सर्वे की मंजूरी एनडीपीएस मामले में वांछित था आरोपी पुलिस के अनुसार अनिल कुमार 16 जून 2024 को पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामले में डोडा पोस्त की तस्करी का आरोपी है। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कई बार दबिश दी, लेकिन वह गिरफ्त में नहीं आया। इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने उस पर ₹4,000 का इनाम घोषित किया था। बाद में जानकारी मिली कि वह जोधपुर के केंद्रीय कारागृह में बंद है, जिसके बाद न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट जारी कर उसे गिरफ्तार किया गया। कार से बरामद हुआ था 98 किलो डोडा पोस्त पुलिस के अनुसार 16 जून 2024 को पिंडवाड़ा थाना के तत्कालीन उप निरीक्षक जगदीश सिंह द्वारा नेशनल हाईवे-27 पर मालेरा तिराहा के पास नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध हुंडई कार को रुकवाने का प्रयास किया गया था। कार चालक तेजी से भागा, जिसे पीछा कर कोजरा नदी के पास पकड़ा गया। कार से 98 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ था। आरोपी के खिलाफ विवेक विहार (जोधपुर), कमिनरेट, सदर जैसलमेर, सदर सिरोही और पिंडवाड़ा थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत विभिन्न मामले दर्ज हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 27, 2025, 15:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sirohi: एक साल से फरार डोडा पोस्त तस्कर जोधपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार, सरूपगंज पुलिस की कार्रवाई #CityStates #Crime #Rajasthan #Sirohi #SirohiNews #SirohiLatestNews #SirohiViralNews #SirohiHindiNews #SubahSamachar