कानपुर की जर्जर सड़कों का बुरा हाल, बदहाली से जूझ रहे राहगीर, हादसे का खतरा
कानपुर में सड़कों की बदहाली का आलम यह है कि वे सिर्फ मलहम-पट्टी के सहारे चल रही हैं। सड़कों के गहरे जख्म भरने की कोशिशें लगातार जारी हैं, लेकिन ये खत्म होने का नाम नहीं ले रहे। शहर की सड़कों की हालत सुधारने के लिए भले ही अरबों रुपए खर्च किए जा रहे हों, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। बर्रा 8 बाईपास से जरौली, पीपौरी, बानपुरवा को जोड़ने वाले मार्ग की सड़कों का हाल बेहाल है। शहर के दक्षिण क्षेत्र में बर्रा 8 से रामगोपाल चौराहा, आनंद साउथ सिटी और बानपुरवा तक फैली सड़कों पर बिछी बजरी से राहगीर लगातार घायल हो रहे हैं। सड़कों की हालत इतनी खराब है कि चौतरफा फैली बजरी में फंसकर दोपहिया और चारपहिया वाहन सवार अक्सर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब कोई वाहन सवार गिरता न हो।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 27, 2025, 15:34 IST
कानपुर की जर्जर सड़कों का बुरा हाल, बदहाली से जूझ रहे राहगीर, हादसे का खतरा #SubahSamachar