हिसार: यह सीईटी उत्सव था, जो बहुत अच्छे ढंग से संपन्न हो गया: हिम्मत सिंह
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के चेयरमैन हिम्मत सिंह रविवार को हिसार पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह सीईटी उत्सव था, जो बहुत अच्छे ढंग से संपन्न हो गया। मुझे भी इसकी उम्मीद नहीं थी। बच्चों व प्रशासन के बीच अच्छा समन्वय रहा। परिणाम को लेकर उन्होंने कहा कि परिणाम जारी होने में 30 दिन तक लग सकते हैं, क्योंकि करेक्शन पोर्टल ओपन होना है। जो सरल पर सर्टिफिकेट नहीं बन सके थे, उनके लिए पोर्टल ओपन होगा। इसमें 10 से 15 दिन का समय बच्चों को देना पड़ेगा। एडमिट कार्ड जारी न होने के बारे में हिम्मत सिंह ने कहा कि यह हमेशा से ही होता है। ये वो बच्चे हैं, जिन्होंने आवेदन पर हस्ताक्षर ही नहीं किए तो उन आवेदनों को कैसे स्वीकार किया जा सकता है। इनमें वो बच्चे हैं, जिनका फार्म उन्होंने खुद नहीं भरा। इनमें 80 प्रतिशत ऐसे हैं जिनका फार्म सीएसी सेंटर वालों ने भरा। यहां बच्चों से गलतियां हुई हैं जिन्हें स्वीकार नहीं किया गया। इसमें कानूनी पेंच हैं। परीक्षा के विश्लेषण पर रोक लगाने के बारे में उन्होंने कहा कि अन्य रिक्रूटमेंट एजेंसियों में भी ऐसा होता है। इसमें बच्चों में ऐसी भावना आती है कि पहले सेशन वाले को कोई फायदा नहीं मिला, जबकि चौथे सेशन वालों को यह फायदा मिला कि उसे यह पता चल जाता है कि कैसे प्रश्न आ रहे हैं। ये बच्चों का ही एक सुझाव था जिसे हमने मान लिया। नौकरियों की भर्ती को लेकर उन्होंने कहा कि जैसे ही मेरे पास सरकार की तरफ से मांग आएगी, जैसे ही भर्तियां शुरू कर दी जाएंगी। मुझे लगता है कि सरकार की तरफ से जल्द ही यह मांग आएगी और हमारी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। हम जल्द ही एक ऐसी योजना तैयार कर रहे हैं जैसे पुलिस में एक वार्षिक प्लान बने और उसके आधार पर भर्तियां की जा सके। हिम्मत सिंह ने कहा कि जितने पद होंगे, उनके 10 गुणा उम्मीदवार परीक्षा में शामिल किए जाएंगे। नॉर्मलाइजेशन को लेकर चेयरमैन ने कहा कि इस बार भी नॉर्मलाइजेशन होगा। उन्होंने कहा कि जहां भी सेशन में एग्जाम होते हैं, वहां नॉर्मलाइजेशन किया जाता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 27, 2025, 15:09 IST
हिसार: यह सीईटी उत्सव था, जो बहुत अच्छे ढंग से संपन्न हो गया: हिम्मत सिंह #SubahSamachar