Sri Ganganagar Fire News: घरेलू सिलेंडर में गैस ट्रांसफर करते वक्त हुआ भयानक हादसा, चार लोग बुरी तरह झुलसे

शादी के बाद बचे कमर्शियल गैस सिलेंडर की बाकी गैस को घरेलू सिलेंडर में भरने के चक्कर में सादुलशहर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक गैस लीक हो गई और पास में जल रहा चूल्हा आग का गोला बन गया। देखते ही देखते आग ने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में चार लोग बुरी तरह झुलस गए, जिनमें तीन की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। घटना सादुलशहर के वार्ड नंबर-19 स्थित मुखराम नायक के घर की है। कुछ दिन पहले घर में शादी थी। शादी में हलवाइयों ने मिठाई और खाना बनाने के लिए कई कमर्शियल सिलेंडर मंगवाए थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद मुखराम ने बचे हुए कमर्शियल सिलेंडरों में बाकी गैस को घरेलू सिलेंडरों में ट्रांसफर करने का फैसला किया। गैस निकालते वक्त अचानक एक सिलेंडर पलट गया और भारी मात्रा में गैस लीक हो गई। लीक हुई गैस पास में जल रहे चूल्हे तक पहुंची और जोरदार धमाका करते हुए आग भभक उठी। आग इतनी तेज थी कि पलभर में दूसरे सिलेंडरों तक भी पहुंच गई। पढे़ं;ससुराल वालों की प्रताड़ना से महिला की मौत, पिता ने कहा- बेटी को 2 साल साथ मायके आने नहीं दिया इस दौरान घर में मौजूद पड़ोसन इमरती देवी, संतोष देवी, रोहित और खुद मुखराम नायक आग की लपटों में आ गए। चारों बुरी तरह झुलस गए। चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े और किसी तरह आग पर काबू पाया। घायलों को तुरंत सादुलशहर के निजी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद इमरती देवी, संतोष देवी और मुखराम नायक की हालत गंभीर देखते हुए श्रीगंगानगर के सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया। वहां तीनों का इलाज चल रहा है। वहीं रोहित को मामूली झुलसने की वजह से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। सूचना मिलते ही सादुलशहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस कमर्शियल सिलेंडर का गैस घरेलू सिलेंडर में ट्रांसफर करने की इस खतरनाक प्रथा की भी पड़ताल कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 09:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sri Ganganagar Fire News: घरेलू सिलेंडर में गैस ट्रांसफर करते वक्त हुआ भयानक हादसा, चार लोग बुरी तरह झुलसे #CityStates #Crime #Rajasthan #SriGanganagar #SriGanganagarGasLeak #BurnInjuriesRajasthan #IllegalGasRefillingDanger #SriganganagarNews #SriganganagarHindiNews #SriganganagarLatestNews #SriganganagarViralNews #FireAccidentInSriganganagar #SubahSamachar