Thar Accident Jaipur:जयपुर में फिर थार का कहर; युवती को टक्कर मारने के बाद बाइक सवार को कुचला, एक की मौत

राजधानी जयपुर में काली थार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा।शहरके जयंती मार्केट चौराहे के पास शनिवार दोपहर करीब 12:45 बजे तेज रफ्तार थार ने पहले पैदल चल रही युवती को टक्कर मारी और इसके बाद बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल युवती को सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर के बाद बाइक सवार युवक थार के नीचे फंस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला। हादसे के बाद थार चालक गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने थार को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मृतक की पहचान फैजान के रूप में एक्सीडेंट थाना (नॉर्थ) के हेड कॉन्स्टेबल राजेन्द्र ने बताया कि हादसे में फैजान (27) पुत्र निवासी खंडेला, सीकर की मौत हो गई। वह भट्टा बस्ती क्षेत्र में किराए पर रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। हादसे में कुलसुम (19), निवासी रामगंज, जयपुर गंभीर रूप से घायल हो गई। कॉलेज का फॉर्म भरकर लौट रही थी युवती पुलिस के अनुसार कुलसुम कॉलेज का फॉर्म भरने के बाद पैदल घर लौट रही थी, तभी तेज रफ्तार थार ने उसे चपेट में ले लिया। चालक घबरा गया और अनियंत्रित वाहन ने आगे चल रहे बाइक सवार फैजान को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। किराए की थी थार जालूपुरा थाना प्रभारी हवा सिंह ने बताया कि थार वाहन मनीष कुमार निवासी फतेहपुर (सीकर) ने किराए पर लिया था। वह जयंती मार्केट की ओर जा रहा था। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। जालूपुरा थाना पुलिस और एक्सीडेंट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को SMS अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने फैजान को मृत घोषित कर दिया, जबकि कुलसुम का इलाज जारी है। पांच बहनों का इकलौता भाई था मृतक युवक के मौत की खबर जैसे ही उसके घर पर पहुंची घर में मातम पसर गया। मृतक की मां का रो रोकर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक, मृतक पांच बहनों का इकलौता भाई था। जिसने इस घटना में अपनी जान गंवाई है। मृतक की मां बार-बार यही कहकर रो रही है कि मेरा फैजान ही मेरे बुढ़ापे का सहारा था। उसे मैंने बढ़ी मुश्किलों से पाला था। उसके जाने के बाद मुझे कौन देखेगा, मेरे बुढ़ापे का सहारा कौन बनेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 16:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Thar Accident Jaipur:जयपुर में फिर थार का कहर; युवती को टक्कर मारने के बाद बाइक सवार को कुचला, एक की मौत #CityStates #Jaipur #Rajasthan #JaipurAccident #TharAccidentJaipur #JayantiMarketAccident #SpeedingThar #JaipurRoadAccident #SmsHospitalJaipur #BikerKilledJaipur #SubahSamachar