Weather News: पहाड़ों पर हिमपात से गिरा पारा, उत्तर भारत में ठंड की दस्तक; -2.2 डिग्री पहुंचा ताबो में तापमान
उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार को बर्फबारी हुई। इस ताजा बर्फबारी ने सैलानियों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी है। कश्मीर के सोनमर्ग, गुलमर्ग, गांदरबल, बारामुला, अनंतनाग, बांदीपुर, कुपवाड़ा, उत्तराखंड के चमोली, बदरीनाथ और केदारनाथ जैसे स्थलों पर बर्फबारी के कारण सफेद चादर बिछ गई। कई इलाकों में एक से छह इंच तक बर्फ गिरी हिमाचल के लाहौल-स्पीति, किन्नौर, रोहतांग दर्रा, कुल्लू और पहाड़ी दर्रों पर भी हिमपात हुआ। बर्फ से लकदक पहाड़ों का नजारा मनमोहक है श्रीनगर-लेह राजमार्ग बाधित पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में तापमान छह से सात डिग्री तक गिर गया है। साधना टॉप इलाके में सर्वाधिक छह इंच बर्फबारी हुई। सिंथन दर्रा में पांच, गुलमर्ग में दो इंच बर्फ गिरी। जोजिला दर्रा में बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है। गुलमर्ग में पारा शून्य से नीचे चला गया है। संवाद -2.2डिग्री पहुंचा ताबो में पारा हिमाचल में मनाली से मात्र 25 किमी की दूरी पर ही पर्यटक बर्फ के दीदार कर रहे हैं। कुंजम व चंद्रताल झील भी बर्फ से ढक गई है। लाहौल-स्पीति के ताबो में न्यूनतम पारा माइनस 2.2 डिग्री सेल्सियस, कुकुमसेरी में माइनस 1.8 डिग्री व केलांग में माइनस 0.4 डिग्री दर्ज किया गया। मध्य और निचले पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 03:16 IST
Weather News: पहाड़ों पर हिमपात से गिरा पारा, उत्तर भारत में ठंड की दस्तक; -2.2 डिग्री पहुंचा ताबो में तापमान #CityStates #Jammu #Srinagar #Dehradun #Delhi #WeatherNews #SubahSamachar
