Kedarnath: कड़ाके की ठंड; भारी बर्फबारी के बीच धाम की सुरक्षा संभाले हुए जवान, तस्वीरों में देखें अटूट जज्बा

केदारघाटी सहित बाबा केदारनाथ धाम में शुक्रवार को हुई भारी बर्फबारी से तापमान माइनस में पहुंच गया है। ऐसे में भी इस उच्च हिमाच्छादित क्षेत्र जनजीवन शून्य, शरीर कंपा देने वाली कही फुट ऊंची बर्फ में भी जनपद पुलिस और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवान केदारनाथ धाम की सुरक्षा में लगे हुए हैं। ये भी पढ़ेंSnowfall:बर्फबारीके बाद बदला नजारा, बढ़ीरौनकचोपता सहित कई पर्यटन स्थल सैलानियों से हुए गुलजार, तस्वीरें पुलिस बल और आईटीबीपी के जवान मंदिर परिसर और आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों की लगातार निगरानी बर्फ के बीच गश्त कर रहे हैं। इस समय धाम में तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे गिर चुका है, लेकिन जवानों के मनोबल में कोई कमी नहीं आई है। बर्फबारी के कारण आवागमन के रास्तों पर जमा बर्फ को साफ करने और व्यवस्थाओं को सुचारु बनाए रखने के लिए कार्य कर रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 17:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kedarnath: कड़ाके की ठंड; भारी बर्फबारी के बीच धाम की सुरक्षा संभाले हुए जवान, तस्वीरों में देखें अटूट जज्बा #CityStates #Dehradun #Rudraprayag #Uttarakhand #Snowfall #SnowfallInKedarnath #KedarnathDham #Kedarnath #UttarakhandNews #SubahSamachar