Snowfall: बर्फबारी के बाद बदला नजारा, बढ़ी रौनक...चोपता सहित कई पर्यटन स्थल सैलानियों से हुए गुलजार, तस्वीरें

शनिवार को मौसम खुलने के साथ ही लोग पर्यटक स्थलों का दीदार करने पहुंचे। बर्फ की चादर ओढ़े पहाड़ों और सफेद ढलानों पर पर्यटकों ने खूब आनंद लिया। विकासखंड के बेनीताल और कंथोलीसैंण में भारी संख्या में स्थानीय पर्यटक पहुंचे। कंथोलीसैंण कनुखल से करीब चार किमी की ऊंचाई पर स्थित बुग्याल है। यहां पहुंचे स्थानीय राकेश नेगी ने बताया कि बेहतर ढलान वाले इस बुग्याल में बर्फबारी होने से इसकी सुंदरता कई गुना बढ़ गई है। शनिवार को यहां भारी संख्या में स्थानीय पर्यटक पहुंचे। वहीं गैरसैंण के दिवालीखाल, भराड़ीसैंण, चौरासैण, देवाल के वाण, लोहाजंग आदि स्थानों पर पर्यटकों की जमकर भीड़ रही। विद्यालयों में अवकाश होने के चलते बच्चे भी बर्फ में खेलते दिखे। पर्यटक स्थलों में भीड़ के चलते स्थानीय दुकानों में भी जमकर भीड़ रही। होटलों में मैगी, चाउमीन, चाय, कॉफी आदि की जमकर ब्रिकी हुई। वहीं गांवों में बर्फ के चलते चारापत्ती, पेयजल, लकड़ी आदि की समस्या बनी रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 16:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Snowfall: बर्फबारी के बाद बदला नजारा, बढ़ी रौनक...चोपता सहित कई पर्यटन स्थल सैलानियों से हुए गुलजार, तस्वीरें #CityStates #Chamoli #Dehradun #Rudraprayag #Uttarakhand #Snowfall #Kedarnath #SnowfallPicture #SnowfallPicture2026 #UttarakhandNews #SubahSamachar