Almora News: भिकियासैंण में सिनोड़ा एकादश की टीम ने जीता क्रिकेट का फाइनल

भिकियासैंण। मोहन सिंह बिष्ट स्मृति 28 वीं चैलेंजर क्रिकेट टूर्नामेंट में सिनोड़ा एकादश चैंपियन बना। फाइनल में सिनोड़ा एकादश ने जाख इलेवन को 56 रनों से हराया। सिनोड़ा के नाजिम मैन ऑफ द मैच और इसी टीम के संजय मैन ऑफ द सीरीज रहे। जीआईसी भिकियासैंण खेल मैदान में हुए फाइनल में टॉस जीतकर सिनौड़ा एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 3 विकेट खोकर 224 रन बनाए। जाख की पूरी टीम 168 रन पर सिमट गई।स्व. मोहन सिंह बिष्ट के बेटों ने विजेता टीम को ट्राफी और एक लाख रुपये, मनराल सोलर एसोसिएट ने उपविजेता टीम को 50 हजार रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की। लटवाल एजेंसी ने अपने माता-पिता की स्मृति में उपविजेता टीम को ट्राफी जबकि स्व. शेर सिंह बंगारी की स्मृति में उनके पुत्र गिरीश बंगारी ने मैन ऑफ द सीरीज विजेता को 5100 रुपये पुरस्कार राशि दी। निर्णायक राजू सतपोला व करन बिष्ट, स्कोरर गोविंद, उद्घोषक नीरज बिष्ट, चंदन नाथ रहे। वहां पर आयोजक मंडल के वीर बिष्ट, महेश नेगी, जगत बिष्ट, रामपाल बंगारी, शिबू जीना, नंदन मावड़ी, महेंद्र बिष्ट, दीपक बिष्ट आदि थे।पाटिया इलेवन ने जीता मैचअल्मोड़ा। बेह गांव के सगरखोला खेल मैदान में हुई क्रिकेट प्रतियोगिता में पाटिया इलेवन ने अपना मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया। पहला मैच पाटिया इलेवन और अल्मोड़ा इलेवन के बीच खेला गया। पाटिया शानदार खेल दिखाते हुए 12 ओवर में 123 रन बनाए। अल्मोड़ा की पूरी टीम 85 रन पर आउट हो गई। संचालन संदीप भाकुनी, दीपक भाकुनी, संजय बिष्ट ने किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Sports



Almora News: भिकियासैंण में सिनोड़ा एकादश की टीम ने जीता क्रिकेट का फाइनल #Sports #SubahSamachar