Shravasti News: सात में से छह चिकित्सक नदारद, गंदगी भी मिली

जमुनहा (श्रावस्ती)। सीमा क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है। सीएचसी व पीएचसी पर तैनात चिकित्सक बिना पूर्व सूचना अस्पताल से नदारद रहते हैं। इससे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शनिवार को सीएचसी मल्हीपुर में यह सच एक बार फिर सामने आया। यहां तैनात सात चिकित्सकों में से मात्र प्रभारी ही मौजूद मिले। अस्पताल परिसर में जगह-जगह गंदगी दिखी। दोपहर 12 बजे सीएचसी के एमओ डॉ. रविंद्र सोनकर ही उपस्थित मिले। छह चिकित्सक अस्पताल से नदारद मिले। यहां शनिवार को ओपीडी में 83 मरीजों की जांच की गई। फार्मासिस्ट सीपी सिंह, संजय वर्मा व वार्ड ब्वॉय सतीश कुमार मौजूद मिले। सीएचसी अधीक्षक सुजीत कुमार के कक्ष का दरवाजा बंद था। उनकी भी कुर्सी खाली थी। यहां मौजूद तीमारदारों ने बताया कि अस्पताल में आए दिन चिकित्सक नदारद रहते है। इसकी कई बार मरीजों व तीमारदारों ने शिकायत भी की। इसके बावजूद चिकित्सकों के कार्य व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। अस्पताल में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं भी उपलब्ध नहीं हैं। निविदा डेटा ऑपरेटर महिब कुमार (कोविड सैंपलिंग) ने बताया कि उसे एक जनवरी 2022 से अब तक का मानदेय नहीं मिला है। वह नियमित सुबह 10 से 4 बजे तक अस्पताल में रहता है। अस्पताल में सर्जन की भी तैनाती नहीं है। यही हाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमुनहा का भी रहा। जहां तैनात डॉ. कमलेश भी उपस्थित नहीं मिले। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह कभी कभी आते हैं। इस बारे में सीएमओ डॉ. एसपी तिवारी बताते हैं कि चिकित्सकों की लापरवाही की शिकायत मिली है। जल्द ही व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Health



Shravasti News: सात में से छह चिकित्सक नदारद, गंदगी भी मिली #Health #SubahSamachar