Firozabad News: एके डिग्री कॉलेज में लगाई गई सेनेटरी वेंडिंग मशीन
-द मिनी फाउंडेशन ने की ओर लगवाई गईशिकोहाबाद। द मिनी फाउंडेशन ने एके डिग्री कॉलेज में सेनेटरी वेंडिंग मशीन लगवाई है। इससे छात्राओं को अब किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।फाउंडेशन की संस्थापक मिनी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि छात्राओं को अब मासिक धर्म के दौरान होने महाविद्यालय से मेडिकल स्टोर या फिर घर तक की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। वेंडिंग मशीन लगने से इस दाैरान होने वाली असुविधा नहीं होगी। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. दीदार सिंह, प्रो. अनुजेश प्रताप सिंह, डॉ. जगदीश सिंह यादव, हिमांशू समेत अन्य शिक्षक-छात्राएं मौजूद रहीं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 18:38 IST
Firozabad News: एके डिग्री कॉलेज में लगाई गई सेनेटरी वेंडिंग मशीन #SanitaryVendingMachineInstalledInAKDegreeCollege #SubahSamachar
