Baghpat News: कंबल के लिए 15 लाख मिले, चार हजार मंगवाए, बंटे अभी तक नहीं

बागपत। सर्दी लगातार बढ़ने के कारण लोगों की हालत खराब है। इसके बावजूद बचाव के लिए कोई व्यवस्था नहीं हो रही है। कंबल बांटने के लिए शासन से 15 लाख रुपये का बजट मिल चुका है और चार हजार कंबल मंगवाकर रखने का दावा अधिकारी कर रहे हैं। आधी सर्दी निकलने के बावजूद अभी तक उनको नहीं बांटा गया है। अलाव भी काफी कम जलवाया जा रहा है।जिले का तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है और धूप भी केवल कुछ देर के लिए निकल रही है। इस तरह बढ़ रही सर्दी के कारण लोगों की हालत खराब है और हर कोई किसी न किसी तरह सर्दी से बचाव की जुगत लगा रहा है। इस सर्दी में गरीबों के पास कंबल खरीदने तक के पैसे नहीं है। ऐसे लोगों के लिए शासन से 15 लाख रुपये का बजट दिया, जिससे तीनों तहसीलों के अनुसार पांच-पांच लाख रुपये के कंबल बांटे जा सके।इसके अलावा अलावा जलाने की व्यवस्था करने को डेढ़ लाख रुपये का बजट मिला है। इनमें भी तहसीलों के अनुसार 50-50 हजार रुपये का अलावा जलाने की व्यवस्था है। यहां बांटने के लिए चार हजार कंबल मंगवाने की बात भी कही जा रही है, लेकिन उनको अभी तक बांटा नहीं जा रहा है। कंबल बंटवाने के लिए जनप्रतिनिधियों से समय लिया जा रहा है और उनसे समय मिलने के बाद ही कई जगह निर्धारित करके कंबल बंटवाए जाएंगे।कोटकंबल बंटवाने के लिए 15 लाख रुपये का बजट मिला है। चार हजार कंबल मंगवा दिए हैं। कंबलों को जल्द ही बंटवाया जाएगा। जनप्रतिनिधियों से भी बात की गई है, जिससे उनके द्वारा भी कंबल बंटवाए जाए। - प्रतिपाल चौहान, एडीएम

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Baghpat News: कंबल के लिए 15 लाख मिले, चार हजार मंगवाए, बंटे अभी तक नहीं #Received15LakhsForBlankets #OrderedFourThousand #NotYetDistributed #SubahSamachar