रघुराम राजन की सरकार को सलाह: भारतीय अर्थव्यवस्था में 'कुछ चमकीले तो कई काले धब्बे', फूंक फूंक कर उठाएं कदम
प्रसिद्ध अर्थशास्त्री औरभारतीय रिजर्व बैंक(RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने रविवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में 'कुछ चमकीले तो कई काले धब्बे' हैं और सरकार को अपने खर्च को सावधानीपूर्वक लक्षित करना चाहिए ताकि कोई बड़ा घाटा न हो।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2022, 11:57 IST
रघुराम राजन की सरकार को सलाह: भारतीय अर्थव्यवस्था में 'कुछ चमकीले तो कई काले धब्बे', फूंक फूंक कर उठाएं कदम #BusinessDiary #National #Rbi #IndianEconomy #SubahSamachar