Ghaziabad News: दीपावली पर घर पहुंचने की जंग
दीपावली को लेकर बड़ी सख्या में लोग अपने घरों को लौट रहे हैं। इससे ट्रेनों और बसों में भारी भीड़ है। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की बाहरी भीड़ दिखाई दी। पूर्वांचल जाने वाली अधिकतर ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिलने पर कई लोग अनारक्षित कोच में जाने को मजबूर है। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर होल्डिंग पॉइंट भी बनाया गया है लेकिन ट्रेन में किसी तरह से जगह मिल जाए इसलिए वह प्लेटफॉर्म पर ही पहुंच रहे है। रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट भी नहीं दे रही हैं साथ ही टिकट वाले यात्रियों को स्टेशन में एंट्री दी जा रही हैं। यात्रियों की संख्या को देखते हुए, जीआरपी और आरपीएफ अलर्ट है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 20:40 IST
Ghaziabad News: दीपावली पर घर पहुंचने की जंग #RailwayStory #SubahSamachar