Jammu News: सिटी स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, ट्रेन निकलते वक्त प्लेटफॉर्म नंबर-2 का हिस्सा धंसा
- शालीमार एक्सप्रेस तय समय से दो घंटे की देरी से हुई रवाना जम्मू। रेलवे स्टेशन पर देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब जम्मू-शालीमार एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर दो से गंतव्य की ओर रवाना हो रही थी और प्लेटफॉर्म का एक हिस्सा अचानक धंस गया। मलबा ट्रैक पर आ गिरा और ट्रेन से टकराया। अचानक ट्रेन रुकने से कई यात्री डर गए और डिब्बों से बाहर झांकते नजर आए। प्लेटफॉर्म पर मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल सतर्कता दिखाते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। कुछ ही देर में इंजीनियर, सुरक्षा अधिकारी और अन्य स्टाफ मौके पर पहुंच गया। जेसीबी की मदद से ट्रैक पर गिरे मलबे को हटाने का काम शुरू किया। करीब एक घंटे तक सफाई और तकनीकी जांच चलती रही। अधिकारियों ने ट्रैक और प्लेटफॉर्म की स्थिति का जायजा लेने के बाद ट्रेन को रवाना करने की अनुमति दी। सूत्रों के अनुसार जम्मू-शालीमार एक्सप्रेस रात 10:25 बजे रवाना होती है। जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ रही थी तो हादसा हुआ। ट्रेन निर्धारित समय से दो घंटे की देरी से रवाना हुई।देर रात तक चला मलबा हटाने का कामरेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर फुट ओवरब्रिज के लिए पिलर निर्माण का कार्य चल रहा है। इसके लिए प्लेटफॉर्म के बीच बड़ा गड्ढा खोदा गया है। कार्य के दौरान दिनभर ट्रैक्टर-ट्रॉली और जेसीबी मशीनें मलबा लाने-ले जाने के लिए प्लेटफॉर्म पर आवाजाही करती हैं। बारिश के कारण जमीन पहले से नरम थी, जिससे प्लेटफॉर्म का हिस्सा धंस गया। घटना के बाद रेलवे प्रशासन की टीमें मौके पर डटी रहीं। मशीनों की मदद से ट्रैक पर गिरे मलबे को देर रात तक हटाने का काम किया। पूरी सफाई और सुरक्षा जांच के बाद ही ट्रेनों की आवाजाही बहाल की गई। कर्मचारियों ने कहा कि वह काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक प्लेटफॉर्म का हिस्सा धंस गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 03:03 IST
Jammu News: सिटी स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, ट्रेन निकलते वक्त प्लेटफॉर्म नंबर-2 का हिस्सा धंसा #RailwayStationAccident #SubahSamachar
