Punjab: क्या है अपणा पिंड-अपना बाग मुहिम, 65 एकड़ जमीन... पंजाब सरकार ने नौ जिलों को चुना
पंजाब में बागवानी को बढ़ावा देने और फसली विविधता लाने के लिए गांवों की पंचायती जमीनों पर फलदार पौधों के बाग लगाएगी। इसी के तहत बागवानी मंत्री मोहिंदर भगत और ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने संयुक्त रूप से अपणा पिंड-अपना बाग मुहिम की शुरुआत की। यह मुहिम बागवानी विभाग और ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के सहयोग से चलाई जाएगी। इसके तहत फिलहाल 9 जिलों की 65 एकड़ जमीन पर फलों के बाग लगाए जाएंगे। बागवानी मंत्री मोहिंदर भगत ने कहा कि इस परियोजना के तहत लगाए जाने वाले बागों का रखरखाव पहले 3 साल मनरेगा द्वारा किया जाएगा। इससे मनरेगा के तहत काम कर रहे मजदूरों को और अधिक रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि 3 साल बाद ये बाग पंचायती संस्थाओं को सौंप दिए जाएंगे। इसके बाद इन बागों से होने वाली आय संबंधित पंचायत को जाएगी, जो गांवों के विकास पर खर्च होगी। उन्होंने यह भी बताया कि इन बागों से प्राप्त होने वाले फलों की प्रोसेसिंग से स्वयं सहायता समूहों की आय में भी बढ़ोतरी होगी। मंत्री ने बताया कि इस मुहिम के पहले चरण में राज्य के 9 जिलों की पंचायती जमीनों पर 65 एकड़ में बाग लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंधी पहले चरण में जिला गुरदासपुर में 5 एकड़, होशियारपुर में 22 एकड़, जालंधर में 2.5 एकड़, लुधियाना में 5 एकड़, पठानकोट में 15 एकड़, अमृतसर में 2 एकड़, कपूरथला में 4 एकड़, बठिंडा में 6 एकड़ और मलेरकोटला में 4 एकड़ पंचायती जमीन पर बाग लगाए जाएंगे। इस मौके पर बागवानी मंत्री श्री मोहिंदर भगत ने एक पुस्तिका भी जारी की। उन्होंने कहा कि पंचायतें प्रस्ताव पारित कर पंचायती जमीनों पर बाग लगाने के लिए सरकार से संपर्क कर सकती हैं। इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि पहले राज्य का नहरी पानी इस्तेमाल नहीं हो रहा था, लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में जल संसाधन विभाग नहरों के पानी को खेतों की सिंचाई में उपयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की यह नेक पहल गांवों में बागवानी को प्रोत्साहित करेगी और भूमिगत जल भी बचेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह परियोजना ग्लोबल वार्मिंग को कम करने में भी सहायक होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 22, 2025, 12:06 IST
Punjab: क्या है अपणा पिंड-अपना बाग मुहिम, 65 एकड़ जमीन... पंजाब सरकार ने नौ जिलों को चुना #CityStates #Chandigarh-punjab #Punjab #ApnaPind-apnaBagh #BhagwantMann #SubahSamachar